Header Ads

test

पालिका की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

पीलीबंगा | पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक सोमवार को पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। वार्ड 11 में प्रस्तावित पालिका के नए भवन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने, कार्य को बीच में ही छोडऩे वाली फर्म को ब्लैक लिस्टड कर नए टेंडर निकालने एवं वार्ड चार, पांच, छह व 25 में सर्वे की दरों का अनुमोदन करने, कृषि भूमि की आवासीय कॉलोनियों का नियमन करने, आईएचडीपी योजना में शेष रहे लाभार्थियों को जोडऩे सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत 244 में अब तक 160 लोग लाभांवित हो चुके है। इसके अलावा वार्ड दो में सामुदायिक केंद्र व वार्ड 17 में जोहड़ पायतन की भूमि का लैंड यूज चेंज करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान पार्षद नरेश कुक्कड़ ने दीपावली के अवसर पर कस्बे में बिगड़ी सफाई व्यवस्था पर चिंता जताई। बैठक में वार्ड 23 की पार्षद लिछमा देवी अनुपस्थित रही। अंत में धनतेरस व दीपावली पर्व की शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन किया गया। इस दौरान पार्षद हरविंद्र गिल व गौरीशंकर धानका को कृषि उपज मंडी समिति में बोर्ड ऑफ निदेशक चुने जाने पर उपस्थितजनों ने बधाई दी। इस मौके पर एसडीएम करतार सिंह मीणा, अधिशासी अधिकारी संतलाल मक्कड़, उपाध्यक्ष कमलापति जैन सहित मनोनीत पार्षद डॉ. एफएम पंवार, विजय सिंगी काट, लखङ्क्षवद्र सिंह व प्रदीपसिंह राठौड़ सहित कई पार्षद मौजूद थे। 

No comments