पूरे दिन दुकानों पर मेले लगा रहा
पीलीबंगा | धनतेरस के अवसर पर सोमवार को कस्बे में खूब चहल-पहल रही, लोगों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। तहबाजारी, नेहरू धर्मशाला व खरलिया रोड पर पूरे दिन दुकानों पर मेले लगा रहा। आभूषण, बर्तन, वस्त्रों, इलेक्ट्रानिक वस्तुओं आदि वस्तुओं की खरीदारी में जहां भीड़ रहीं। वहीं सोने-चांदी के आसमान छूते भावों के चलते ज्वैलरी दुकानों पर ग्राहकों की कम भीड़ देखी गई।
Post a Comment