पीलीबंगा. फर्जी रसद विभाग के कर्मचारी बनकर दुकानदारों से रुपए ऐठने का एक मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। इस संबंध में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय रोड पर गत सोमवार को दो युवक एक होटल पर गए। संचालक से एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर को गैर कानूनी तरीके से व्यावसायिक कार्य में लिए जाने पर कार्रवाई करने की बात कहते हुए युवकों ने उनसे 200 रुपए ऐठ लिए। इसके बाद मंगलवार को भी एक अन्य होटल पर पहुंचकर घरेलु गैस सिलेंडर को व्यवसायिक रूप में उपयोग करने की बात कहते हुए रुपयों की मांग की। इस दौरान मामले को लेकर कहासुनी हुई, जिस पर वहां काफी लोग एकत्र हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। इस बीच युवक मौके पर अपना मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। बाद में पता चला कि ये तो रसद विभाग के कर्मचारी थे ही नहीं। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। युवकों से पूछताछ की जा रही है। |
Post a Comment