हनुमानगढ़ रोड पर हटाएंगे अतिक्रमण
फोरलेन सड़क की चौड़ाई व नाली निर्माण के मुद्दे को लेकर गुरुवार को पालिका सभागार में एक बैठक पालिकाध्यक्ष शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि आरएसआरडीसी बीकानेर के डीजीएम मेघराज मीणा थे। इस दौरान पालिका क्षेत्र में निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे बनाई जा रही नालियां तथा इंटरलाकिंग कार्य के निर्माण में बाधक बन रहे अतिक्रमणों को हटाने, टैक्सी स्टैंड की जगह रेलवे स्टेशन के सामने इंटरलाकिंग करवाने, नाली का निर्माण तथा डिस्पोजल प्वाइंट तक पानी के निकासी का कार्य करवाने, पालिका द्वारा बनाए गए वाटर हार्वेस्टिंग में नाली का पानी पालिका के डिस्पोजल प्वाइंट तक ले जाने का कार्य आरएसआरडीसी द्वारा करने, हनुमानगढ़ रोड पर अतिक्रमण को हटाने व नालियों का रख-रखाव पालिका प्रशासन को ही दिए जाने का निर्णय लिया गया। पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर हनुमानगढ़ पीएस अग्रवाल, सूरतगढ़ राजेंद्र माथुर, प्रोजेक्ट ऑफिसर दलीप सहारण, साइड इंजीनियर केआर कटारिया, पार्षद हरविंद्रसिंह गिल, मनोनीत पार्षद विजय सिंगीकाट, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष गोदारा, पूर्व पार्षद जसपालसिंह सहित पालिका के वरिष्ठ लिपिक गोविंद पारीक, अल्लादीन खां व मदन मेट सहित कई मौजूद थे।
Post a Comment