Header Ads

test

नवदीप को ‘ज्योतिष दिवाकर’ व बलविंद्र भनौत को ‘वास्तु भास्कर’ मिला अवार्ड

पीलीबंगा | भटिंडा की भाना मल धर्मशाला में गत तीन दिनों से चल रहे सातवें अखिल भारतीय ज्योतिष सम्मेलन में पीलीबंगा के वास्तु व ज्योतिष विद्बानों ने अपनी विद्या से उपस्थित ज्योतिषियों को भाव-विभोर कर दिया। इस सम्मेलन में 17 प्रांतों के 55 विद्बानों ने भाग लिया। समारोह के मुख्य अतिथि वास्तु शिरोमणि बलविदं्र भनौत थे। अध्यक्षता संस्कृत के महान विद्वान अनिल त्रिपाठी (हरिद्वार) ने की। इस अवसर पर कस्बे के वास्तु ऋषि नवदीप भनौत को 'ज्योतिष दिवाकर' व बलविंद्र भनौत को 'वास्तु भास्कर' अवार्ड से सम्मानित किया गया। विशिष्ट सदस्यों में इकबाल सिंह, हरिकृष्ण वर्मा व प्रवीण सिंगला को भी सम्मेलन अध्यक्ष ज्योतिष पदम कुमार जोशी ने सम्मानित किया। इसमें बलवद्रि भनौत व हरिकृष्ण वर्मा ने काव्य पाठ किया व मंच संचालन नवदीप भनौत ने किया। वास्तु व ज्योतिष में अच्छी पैठ रखने वाले नवदीप भनौत (21 वर्ष की उम्र में दिल्ली में शंकराचार्य से सम्मानित ) को भटिंडा की डिप्टी मेयर गुरविंद्र कौर मांगट व वेलफेयर सोसाइटी अकाली दल पंजाब के अध्यक्ष भरत जिंदल ने भी उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान पदम कुमार जोशी ने दिसंबर माह में ज्योतिष व वास्तु सम्मेलन पीलीबंगा में आयोजित करने की घोषणा की। 

No comments