Header Ads

test

हनुमानगढ़ के युवक का महाराष्ट्र में निधन

सड़क हादसे में सीकर के दो अन्य युवक भी मरे - चार हुए घायल, सभी हनुमानगढ़ के   महाराष्ट्र के नासिक के समीप सड़क हादसे का शिकार बने तीन युवकों में से एक प्रतीक सर्राफ का आज दोपहर बाद गमगीन माहौल में टाउन स्थित कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार कर दिया गया। शेष दो युवकों बाबूलाल एवं अजीत शर्मा के शव सीधे उनके गांव सीकर जिले में स्थित नीम का थाना ले जाए गए हैं। मृतक प्रतीक सर्राफ (21) टाउन के प्रतिष्ठित वकील मांगीलाल सर्राफ का पौत्र एवं अनिल सर्राफ का बेटा था। मृतक बाबूलाल मुनीम जगदीश कुमार का बेटा ओर अजीत शर्मा उनका भतीजा बताया गया है। नासिक के समीप रविवार को हुए हादसे में मनोनीत पार्षद राजेंद्र बैद के साले विनोद बांठिया का बेटा मुदित बांठिया, टाउन निवासी सुभाष शर्मा, नोहर निवासी महेंद्र खदरिया तथा ट्वेरा का चालक घायल हुए हैं। इनमें से सुभाष शर्मा एवं चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार रविवार को हादसा उस समय हुआ जब शिरडी सांई बाबा मंदिर में दर्शनों के बाद प्रतीक सर्राफ अपने साथियों के साथ ट्वेरा गाड़ी से पूना लौट रहा था। नासिक के समीप एक वाहन को बचाने के चक्कर में चालक ट्वेरा से नियंत्रण खो बैठा और आगे जा रहे ट्रोला से गाड़ी टकरा गई। प्रतीक, बाबूलाल व अजीत शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मुदित बांठिया, सुभाष शर्मा, महेंद्र खदरिया व चालक घायल हो गए। उन्हें पुलिस ने लोगों की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया। प्रतीक सर्राफ का पूना में स्टील का कारखाना है। हादसे के शिकार एवं घायल उसके मित्र थे और कुछ समय से उसके साथ ही काम कर रहे थे। प्रतीक सर्राफ का शव काूननी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज हवाई जहाज से जयपुर और वहां से सड़क मार्ग से यहां लाया गया। दोपहर बाद करीब तीन बजे शव के यहां पहुंचने के करीब आधा घंटे के बाद कल्याण भूमि में अंतिम संस्कार किया गया। भारी संख्या में शहर के गण्यमान्य लोग अंतिम संस्कार के समय उपस्थित थे।

No comments