Header Ads

test

रेलवे ट्रेक जाम 16 तक स्थगित

पीलीबंगा। सूरतगढ़ मार्ग पर चक 34 एसटीजी में रेलवे फाटक खोलने की मांग को लेकर रविवार शाम को संघर्ष समिति प्रतिनिघिमंडल व प्रशासनिक अघिकारियों की वार्ता हुई। इसमें 16 अगस्त तक रेलवे फाटक की समस्या का समाधान होने का आश्वासन मिलने पर संघर्ष समिति ने सोमवार को होने वाले रेलवे ट्रेक जाम की घोषणा स्थगित कर दी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर सुल्तानराम पिलानिया, मुख्य कार्यकारी अघिकारी सीआर मीणा, उपखंड अघिकारी पीसी गुप्ता, रेलवे के सीनीयर इंजीनियर जीआर मीणा, रेलवे के सहायक अभियंता घनश्याम दवे व तहसीलदार अशोक शर्मा की संघर्ष समिति प्रतिनिघिमंडल से वार्ता हुई।

इसमें माकपा जिला सचिव रामेश्वर वर्मा, तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, संघर्ष समिति अध्यक्ष नरेन्द्रसिंह सेखों, पंचायत समिति उपप्रधान कमला मेघवाल, पूर्व सरपंच रामस्वरूप जयपाल, मदनगोपाल मेहरड़ा व सरपंच कमलादेवी आदि शामिल थे। वार्ता में फाटक खोलने के लिए अस्थाई हल निकालने व रेलवे अन्डर ब्रिज शीघ्र बनवाने का आश्वासन प्रतिनिघिमंडल को दिया गया।

किसी की नहीं सुनेगे
संघर्ष समिति पदाधिकारियों ने वार्ता में चेतावनी दी कि 16 अगस्त तक समस्या का हल नहीं हुआ तो 17 अगस्त से अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू करेंगे।

धरना जारी रहेगा
ग्रामीणों का रविवार को धरने का बाईसवां दिन था। ग्रामीणों ने धरना जारी रखने का ऎलान किया।

No comments