Header Ads

test

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का 'ग्रुप ट्रैवलिंग' का नया फंडा

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने महिला यात्रियों के लिए 'ग्रुप ट्रैवलिंग' का नया फंडा जारी किया है। इसमें समूह के रूप में पांच महिलाओं के एक साथ रोडवेज बस में सफर पर किराए में 25 फीसदी की रियायत मिलेगी। यह छूट एक अप्रेल से लागू हो गई है। यह फायदे का सौदा साबित होता है तो पुरूषों के लिए भी ग्रुप ट्रैवलिंग पर किराए में छूट पर विचार संभव है।

ऎसे जारी होंगे टिकट
पांच या उससे अधिक महिला यात्रियों के समूह को परिचालक रियायती टिकट बुक से हरे रंग के टिकट जारी करेंगे। ये टिकट एक ही क्रमांक की निरन्तरता में होंगे। रियायती टिकट बुकों का इन्द्राज परिचालक मार्ग विपत्र में होगा।

सीट की चिंता नहीं
रोडवेज बसों में महिलाओं के समूह द्वारा यात्रा के लिए आरक्षण चाहने पर सीट आरक्षण की व्यवस्था रोडवेज सुनिश्चित करेगा। रोडवेज बसों में रोजाना हजारों महिलाएं सरकारी और निजी कम्पनियों में नौकरी, दैनिक मजदूरी और खेत-खलियान में काम के लिए जाने को रोडवेज बसों में यात्रा करती हैं। समूह में यात्रा करने पर इन्हें यात्री किराए में दु्रतगामी और साधारण बसों में 25 प्रतिशत की रियायत मिलेगी। यह सुविधा राज्य में संचालित रोडवेज बसों में ही मिलेगी।
source: patrika

No comments