मण्डी समिति के वार्डो की आरक्षण लॉटरी
पीलीबंगा। कृषि उपज मंडी समिति चुनाव के लिए पीलीबंगा के आठ व गोलूवाला के पांच वार्डो की लॉटरी बुधवार को उपखंड कार्यालय में निकाली गई। उपखण्ड अघिकारी पीसी गुप्ता की अध्यक्षता में निकाली लाटरी में पीलीबंगा मण्डी समिति के वार्ड एक हरदयालपुरा, लखासर व हांसलिया को सामान्य, वार्ड दो गुरूसर मोडिया, ढाबा व भगवानगढ़ को अनुसूचित जन जाति, वार्ड तीन लिखमीसर, सरावांवाला, खरलीया व दुलमाना को सामान्य महिला, वार्ड चार संघर, प्रेमपुरा, भगवानसर व रामपुरा को अन्य पिछड़ा वर्ग, वार्ड पांच डींगा, अमरपुरा, पीलीबंगा गांव व कालीबंगा सामान्य महिला, वार्ड छह बड़ोपल, माणक थेड़ी व रंगमहल को अनुसूचित जाति महिला, वार्ड सात चक 18 एसपीडी, पंडितांवाली, दोलतांवाली सामान्य तथा वार्ड आठ जाखड़ांवाली, सरदारपुरा व ठेठार सामान्य महिला के लिए आरक्षित किए गए।
source: patrika
source: patrika
Post a Comment