Header Ads

test

बुकी संचालक गिरफ्तार

पुलिस ने वार्ड सात में बुधवार रात को भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के दौरान बुकी चलाते दो युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए युवकों में सूरतगढ़ क्षेत्र के गांव खिलेरिया का हर्षपाल पुत्र फुसाराम बिश्Aोई व वेदप्रकाश पुत्र कृष्णलाल जाट है।

पुलिस के अनुसार वार्ड सात के किराए के एक कमरे में क्रिकेट बुकी चलनने की जानकारी मिली। इस पर प्रभारी रामेश्वर लाल सहारण ने पुलिस दल के साथ छापा मारा तो हर्षपाल व वेदप्रकाश बुकी संचालित करते पकड़े गए। पुलिस ने कमरे से दो लाख रूपए के हिसाब-किताब के रजिस्टर, एक टीवी, चार मोबाइल, एक केलकुलेटर, दो चार्जर आदि उपकरण बरामद किए।
source: patrika

No comments