रेलवे स्टेशन पर गंदगी
यहां रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था पूरी तरह से डगमगा चुकी है। प्लेटफार्म पर कचरे के ढेर व गंदगी हर समय पांव पसारे नजर आती है। गंदगी से उठती बदबू के कारण प्लेटफार्म पर यात्रियों को खड़े रहने में परेशानी होती है। स्टेशन पर यात्रियों के लिए बने पेशाब घर पूरी तरह से नष्ट हो चुके हैं। रेलवे स्टेशन के मुख्यद्वार के पास बने सैप्टिक टैंक की पाइप बंद होने से टैंक की गंदगी बिखरकर सड़ांध मारती रहती है। इस गदंगी के सम्बंध में जब रेलवे कर्मियों से कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि इसकी कोई व्यवस्था नहीं है। स्टेशन पर रोजाना बड़ी संख्या में यात्री आते-जाते हैं। रेलवे के अधिकारियों ने यात्रियों की परेशानियों को अनदेखा कर रहे हैं।
source: seema sandesh
source: seema sandesh
Post a Comment