Header Ads

test

पीलीबंगा के 35 गांवों का होगा कायाकल्प

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत मुख्य कार्यकारी अधिकारी सीएल मीणा की अध्यक्षता में आज जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में एससी/एसटी आबादी बाहुल्य वाले पंचायत समिति पीलीबंगा के 35 गांव व पंचायत समिति टिब्बी के 30 गांवों का चयन हुआ है। इन गांवों के विकास एवं आवश्यक सुविधाएं जिनका गांव में अभाव है ओैर किसी योजना में आज तक निर्माण नहीं करवाया जा सका है उन कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जाएगा। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के कार्यों के प्रस्ताव पूर्व में ग्राम पंचायतों के माध्यम से भिजवाये गये थे। जिनके आधार पर भारत सरकार से 654.43 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। योजना में चयनित गांवों के कार्य स्वीकृत करने हेतु कार्यों की प्राथमिकता तय करने से पूर्व कार्य की उपयोगिता, ग्रामीणों के कार्य से लाभ आदि बिन्दुओं पर संबंधित सरपंच व ग्राम सेवक से चर्चा करके कार्य की प्राथमिकता तय की गयी है। जिन कार्यों की प्राथमिकता तय की गयी उनमें सर्वाधिक कार्य पेयजल हेतु पाइप लाइन, उसके बाद आंगनबाड़ी केन्द्र, खड़ंजा सड़क निर्माण आदि कार्य का चयन किया गया। बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी ओपी मांझू, अधिशाषी अभियंता राजकुमार ढालिया, विकास अधिकारी सुनील छाबड़ा, अधिशाषी अधिकारी पीएचईडी, सहायक अभियंता बलवन्त बेगड़, कनिष्ठ अभियंता एवं संबंधित गांवों के सरपंच व ग्राम सेवकों ने भाग लिया।

Source: Seema Sandesh

No comments