Header Ads

test

आज जरूर वोट डालने जाएं

श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के 19.43 लाख से ज्यादा मतदाता साेमवार काे अपना सांसद चुनेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए संसदीय क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्रों में 2024 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के बाद ईवीएम एसजीएन खालसा शिक्षण संस्थान में बनाए स्ट्रांग रूम में जमा हो जाएगी। गत लोकसभा चुनाव 2014 में 72.85 प्रतिशत मतदान के साथ श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र राज्य में मतदान के लिए प्रथम रहा था। तब 17 लाख 17 हजार 810 मतदाताओं में से 12 लाख 51 हजार 397 ने मताधिकार का उपयोग किया था। आज पारा 43 डिग्री के आसपास रहेगा, इसलिए प्रयास करें कि सुबह जल्दी जाकर वोट डाल आएं। निर्वाचन आोग ने हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श बूथ भी बनाए हैं।
पीलीबंगा विधानसभा मतदाता बूथ गड़बड़ी तो शिकायत  करे  273603,  284,  01508-235133 
इस चुनाव में नोटा सहित 10 उम्मीदवार: इस चुनाव मैदान में 9 उम्मीदवार हैं। मतदाताओं के पास नोटा सहित 10 विकल्पों में से एक चुनने को मौका मिलेगा। उम्मीदवार भाजपा के निहालचंद, कांग्रेस के भरतराम मेघवाल, भाकपा के रावताराम, बसपा के लूणाराम, निर्दलीय तीतर सिंह, नरेश कुमार, डॉ. बालकृष्ण पंवार,भजन सिंह घारु और सतीश कुमार हैं। 
मतदान शुभ समय 
सुबह 7:00 से शाम 6:00 बजे तक होगा 
वोटर गाइड 
पहचान पत्र नहीं नहीं तो ये दस्तावेज दिखाएं, वोटर स्लिप मान्य नहीं 
अगर आपके पास निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र नहीं है तो इसके विकल्प में अन्य पहचान-पत्रों का उपयोग कर मतदान किया जा सकता है। निर्वाचन आयोग ने पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, केंद्रीय व राज्य कर्मचारियों के पहचान-पत्र, फाेटो युक्त बैंक पास बुक, पैन कार्ड, आरजीआई की अाेर से जारी स्मार्ट कार्ड, नरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की ओर से जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन दस्तावेज, ऑफिशियल पहचान-पत्र और आधार कार्ड से भी मतदान किया जा सकता है। 
वोटर स्लिप नहीं मिली, बीएलओ के पास जाइए, क्रमांक नंबर पूछिए? 
मतदान केंद्र पर जाकर बीएलओ से मिलें। उनके पास वर्णमाला के क्रम में बनी मतदाता सूची में आपका नाम ढूंढ़ा जाएगा। नाम के आगे मुख्य मतदाता सूची में आपके नाम का क्रमांक नंबर होगा। ये क्रमांक नंबर बताकर आप मतदान कर सकते हैं। इसके लिए फाेटोयुक्त मतदाता पहचान-पत्र पास होना जरूरी है। 
अपना बूथ ऐसे पता करें... 
www.ceorajasthan.nic.in वेबसाइट पर जाकर Search Name in Electoral Roll ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो विंडो खुलेगी। पहला मतदाता के विवरण द्वारा खोज होगा व दूसरा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज होगा। विवरण द्वारा खोज में खुद का नाम पिता का नाम व उम्र डालने से बूथ की जानकारी मिल जाएगी व मतदाता विवरण द्वारा खोज में वोट आईडी कार्ड पर प्रकाशित क्रमांक डालना होगा, जिससे बूथ की जानकारी मिल जाएगी। 

No comments