Header Ads

test

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 26 मार्च को सूरतगढ़ में हो रही जन सभा में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारिया

पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र से विनोद गोठवाल ने कहा कि वे चुनाव कम वोट से हारे हैं। इससे कार्यकर्ता थोड़े निराश होना बताते हुए गोठवाल ने 3 हजार व्यक्ति लाने की बात की तो प्रभारी मंत्री डोटासरा ने कहा कि आप लोकसभा चुनाव में टिकट के दावेदार हो। अगर दूसरे दावेदारों को आपकी इस हैसियत का पता लग गया तो दिक्कत आ जाएगी। प्रभारी मंत्री के बार-बार कहने पर गोठवाल ने पांच हजार लोग लाने की हामी भरी। प्रभारी मंत्री ने टिकट के अन्य दावेदारों को चेताया कि 26 मार्च के कार्यक्रम में वे भी ज्यादा से ज्यादा लोग लेकर आएं। इसी आधार पर उनकी परफॉरमेंस आंकी जाएगी। बैठक में कांग्रेस के श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष संतोष सहारण, हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष केसी बिश्नोई, कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष धारणिया, प्रदेश महासचिव कुलदीप इंदौरा, पूर्व सांसद शंकर पन्नू, पूर्व सांसद भरतराम , पूर्व विधायक दौलतराज, कुलदीप इंदौरा, बीकानेर देहात जिला ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत आदि उपस्थित थे।

No comments