पीलीबंगा प्रीमियर लीग-4 :16 टीमों ने भाग लिया, पहले दिन संघर विजेता, फाइनल 3 मार्च को
विधायक धर्मेंद्र मोची ने कोटे से क्लब को दस लाख रुपए देने की घोषणा की
पीलीबंगा : क्रिकेट क्लब द्वारा कस्बे के गांधी स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही पीलीबंगा प्रीमियर लीग-4 का रविवार को समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। आयोजक अनिल सोनी ने प्रतियोगिता के उद्देश्यों व पूर्व में आयोजित प्रतियोगिताओं के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा द्वारा प्रतियोगिता में दिए जा रहे सहयोग के लिए आभार जताया। विधायक धर्मेंद्र मोची ने युवाओं के इस आयोजन की सराहना करते हुए गांधी स्टेडियम के विकास के लिए विधायक कोटे से क्लब को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच चंडीगढ़ व संघर की टीमों के मध्य खेला गया।
उद्घाटन मैच चंडीगढ़ व संघर की बीच खेला गया, मैन ऑफ दी मैच को दिया 11 हजार रुपए का पुरस्कार
प्रवक्ता रोबिन फंडा के अनुसार टॉस चंडीगढ़ ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। 18-18 ओवरों के इस मैच में चंडीगढ़ की टीम ने 6 विकेट खोकर मात्र 103 रन बनाए। चंडीगढ़ की तरफ से भरत ने 25 व अंकित ने 25 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया। संघर की तरफ से प्रदीप ने 2 विकेट लिए। जबाव में संघर ने 15वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। संघर की तरफ से इंद्राज ने 34 रनों की पारी खेली व 1 विकेट हासिल किया। इंद्राज को मैन ऑफ दी मैच चुना गया। क्लब द्वारा 1100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया गया। प्रवक्ता रोबिन फंडा ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 3 मार्च को होगा। अंत में क्लब द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्यातिथि विधायक धर्मेंद्र मोची, समारोह अध्यक्ष पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, समारोह उपाध्यक्ष व्यापार मंडल अध्यक्ष शांतिलाल दफ्तरी तथा विशिष्ट अतिथि पालिका उपाध्यक्ष अनिल सोनी, अग्रवाल सभा अध्यक्ष पुरुषोतम सिंगला, पूर्व पार्षद सुभाष रोहतकिया, मदन भादू, पार्षद देवेंद्र छिंपा, सुभाष थापन, मनींद्र सिंह, एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष कृष्ण भादू, रतनलाल सोनी व राजकुमार सोनी थे।
Post a Comment