Header Ads

test

प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में फहराया परचम

पीलीबंगा : परतबतसर (नागौर) में भारत विकास परिषद के तत्वावधान में हुई भारत को जानो प्रांत स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सीनीयर वर्ग में स्थानीय प्रकाश मॉडल सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल की छात्र आंचल पुत्र नरेश बंसल व दिनका पुत्र घनश्याम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला व अभिभावकों का नाम रोशन किया। समिति अध्यक्ष हरीराम भादू सहित शाला परिवार ने आंचल व दिनका के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। इससे पूर्व दोनों विद्यार्थियों को शुक्रवार को शाला में आगमन पर स्वागत किया गया।

No comments