Header Ads

test

मारपीट के दो मामलों में 4 लोगों पर केस

पीलीबंगा| रास्ता रोककर मारपीट करने के आरोप में मंगलवार को थाने में एक व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रमेश कुमार पुत्र बुधराम जाति मेघवाल निवासी चक 34 एसटीजी ने रिपोर्ट दी कि वह बीते सोमवार की रात्रि को करीब 10.15 बजे गांव में स्थित मेड़ी से जागरण सुनकर वापस घर जा रहा था तभी रास्ते में गोपीराम पुत्र सुरजाराम जाति मेघवाल ने रास्ता रोककर लाठी से उसके साथ मारपीट की। इसी तरह पानी की बारी को लेकर गाली गलौच करने व मारपीट के आरोप में कई जनों के विरुद्ध थाने में जरिए इस्तगासा एक मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार साहबराम पुत्र रावतराम जाति जाट निवासी चक 12 जेडब्ल्यूडी ने एक परिवाद इस आशय का दायर किया कि चक 12 जेडब्लयूडी में उसकी कृषि भूमि पड़ती है। बीती 4 जून को पानी की बारी थी परंतु जब वह पानी की बारी लगाने गया तो नत्थूराम, बेगराज व शंकरलाल ने उसके व उसके पुत्र राधेश्याम के साथ मारपीट की।

No comments