सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए किसान 10 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं आवेदन
खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के इच्छुक किसान अब 10 सितंबर तक अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 2018-19 राज्य योजना एवं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत जिन किसानों ने अपने खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र (3एचपी)की स्थापना के लिए 9 मई तक आवेदन किया था उनमें से कई किसानों ने निर्माता कंपनी का कोटेशन और पत्रावली व अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं करवाए। जबकि ऐसे किसानों को नोटिस भी दिए गए और फोन पर भी सूचना दी जा चुकी है।
Post a Comment