Header Ads

test

सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए किसान 10 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं आवेदन

खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने के इच्छुक किसान अब 10 सितंबर तक अपने दस्तावेज जमा करवा सकते हैं। उद्यान विभाग के सहायक निदेशक डॉ. प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि 2018-19 राज्य योजना एवं जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय सौर मिशन के तहत जिन किसानों ने अपने खेतों में सौर ऊर्जा संयंत्र (3एचपी)की स्थापना के लिए 9 मई तक आवेदन किया था उनमें से कई किसानों ने निर्माता कंपनी का कोटेशन और पत्रावली व अन्य दस्तावेज कार्यालय में जमा नहीं करवाए। जबकि ऐसे किसानों को नोटिस भी दिए गए और फोन पर भी सूचना दी जा चुकी है।

No comments