आशा सहयोगिन घर-घर तक पहुंचाएंगी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा की पॉलिसी, इस बार साथ होगा मुख्यमंत्री का संदेश
चुनावी वर्ष में राज्य सरकार हर योजना का जोर-शोर से प्रचार करने में जुटी है। इसी के तहत अब भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की पॉलिसी लाभार्थियों के घर तक पहुंचाई जाएगी। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इससे लाभार्थियों को न केवल योजना की जानकारी मिलेगी, बल्कि वे पॉलिसी पत्र को हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान दस्तावेज के तौर पर इस्तेमाल भी कर सकेंगे। खास बात यह है कि पॉलिसी पहुंचाने के लिए डाकिए काम आशा सहयोगिन करेंगी। स्वास्थ्य विभाग इस माह के आखिर तक मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के हस्ताक्षर की हुई पॉलिसियां शहरों, गांवों व ढाणियों तक पहुंचाएगा। इसे लेकर विगत दिनों विभाग के मुखिया एनएचएम एमडी नवीन जैन ने आशा व आईईसी प्रभारियों को प्रशिक्षण देकर पॉलिसी वितरण की कमान सौंपी है। अब पॉलिसी पत्र मिलते ही आशा सहयोगिनियां घर-घर दस्तक देंगी। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के सीईओ एवं एनएचएम एमडी नवीन जैन ने बताया कि बीएसबीवाई के लक्षित लाभार्थियों को उपलब्ध इनडोर कैशलेस कवरेज के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पॉलिसी पत्र घर-घर पहुंचाए जाएंगे। इस पर बीमा कवर रिन्यू की जानकारी, भामाशाह में सम्मिलित प्रत्येक सदस्य का नाम, पॉलिसी नंबर के साथ-साथ मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का संदेश भी होगा। पॉलिसी पत्र आशा सहयोगिनी के जरिए व्यक्तिगत रूप से लाभार्थी परिवार तक पहुंचाए जाएंगे और हर परिवार से पहुंच रसीद भी ली जाएगी ताकि कोई भी परिवार इससे वंचित न रहे। आशा का पद रिक्त होने पर संबंधित एएनएम या एलएचवी पत्रों का वितरण करेंगी।
Post a Comment