चोरी का प्रयास करते चोर को किया काबू
पीलीबंगा. अमरपुराराठान के पास स्थित एक ढाणी में मकान के पीछे बाड़े में बंधी दो भेड़ों को चोरी करने का प्रयास करते चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। दो अन्य चोर बाईक पर चढ़कर भाग गए। पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ आवारागर्दी के आरोप का मामला दर्ज किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात्रि तीन अज्ञात चोर बाइक पर सवार होकर ढाणी में आए व एक मकान की दीवार फांदकर बाड़े में प्रवेश किया तथा दो भेड खोलकर जैसे ही बाहर आने लगे तो इसकी भनक घर के मालिक को लग गई। उसने पड़ोसी को इसकी सूचना दी। इस पर दोनों ने मिलकर चोरों को पकड़ने का प्रयास किया तो दो चोर बाइक पर चढ़कर फरार हो गए व एक चोर को उन्होंने पकड़ लिया तथा उसकी जमकर धुनाई की व बाद में पुलिस को सूचना दी इस पर पुलिस चोर को पकड़ ले गई।
एएसआई हंसराज धानक ने बताया कि पकड़े गया आरोपी मंगासिंह उर्फ गुरदेवसिंह भेड़ चोरी नहीं कर रहे था। उसके खिलाफ अवारागर्दी के आरोप में कार्रवाई की गई। दो अन्य आरोपी सोनू व चरणजीत मौके से फरार हो गए |
Post a Comment