Header Ads

test

कल लगेगा दिव्यांग उपकरण वितरण व सहायता शिविर

पीलीबंगा| हनुमानगढ़ जिला स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एकता मंच द्वारा दैनिक भास्कर के साथ मिलकर 10 जुलाई को अरोड़वंश धर्मशाला में दिव्यांग उपकरण वितरण व सहायता शिविर एवं कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर प्रभारी महेश गुप्ता के अनुसार मंगलवार को प्रात: 9 से दोपहर तीन बजे तक समाज कल्याण विभाग, हनुमानगढ़ व श्रीभगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, बीकानेर के सहयोग से आयोजित किए जाने वाले इस विशेष शिविर में चयनित दिव्यांगों के प्रमाण पत्र व रोडवेज पास बनाए जाएंगे। साथ ही दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार ट्राइसाइकिलें, व्हील चेयर्स, श्रवण यंत्र, वॉकिंग स्टिकस् का वितरण किया जाएगा और कृत्रिम पैर भी प्रत्यारोपित किए जाएंगे। शिविर के सहप्रभारी एवं भास्कर संवाददाता यश गुप्ता के अनुसार पंजीयन करवाने के इच्छुक दिव्यांग को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र, भामाशाह कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड व तीन फोटो साथ लानी होंगीं। आवेदक पीलीबंगा तहसील क्षेत्र का निवासी हो एवं आयकरदाता नहीं होना चाहिए। आवेदक द्वारा विगत 3 वर्षों में समाज कल्याण विभाग से कोई सहायता या उपकरण भी नहीं लिया होना चाहिए।

No comments