Header Ads

test

नाबालिग की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग माकपा कार्यकर्ताओं, परिजनों ने थाना घेरा, आश्वासन पर माने

पीलीबंगा : कस्बे के वार्ड 24 से विगत करीब 5 माह से लापता दलित समाज की नाबालिगा की बरामदगी व आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों व पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को पीलीबंगा पुलिस थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रावतसर वृत्त सीओ जय सिंह दहिया पीलीबंगा थाने पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। वार्ता में दहिया ने प्रदर्शनकारियों को आगामी 3 दिन में बच्ची को बरामद करने व अपराधियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। तब जाकर प्रदर्शनकारी सहमत हुए और धरना समाप्त किया। प्रदर्शनकारियों ने आगामी 3 दिन में बच्ची को बरामद नहीं किए जाने व अपराधियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने पर आंदोलन को और अधिक तेज करने की चेतावनी दी। इससे पूर्व माकपा के मनीराम मेघवाल व पंचायत समिति की पूर्व उपप्रधान कमला मेघवाल के नेतृत्व में विभिन्न श्रमिक संगठनों के श्रमिकों ने नाबालिगा की बरामदगी की मांग को लेकर रैली के रूप में बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पुलिस थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। धरने में बच्ची के परिजन, रिश्तेदार व बड़ी संख्या में माकपा कार्यकर्ता तथा कस्बे के जागरूक नागरिक शामिल हुए। यहां पर हुई सभा को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामेश्वरलाल वर्मा, सीआईटीयू के जिलाध्यक्ष मलकीत सिंह, बलदेव सिंह, मनीराम मेघवाल, बहादुर सिंह चौहान, शेर सिंह शाक्य, जनवादी महिला समिति की प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकला वर्मा, जिलाध्यक्ष कमला मेघवाल, किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, लेबर एंड पल्लेदार यूनियन के अध्यक्ष शेर सिंह, खेत मजदूर यूनियन के अध्यक्ष मेवाराम कालवा, डीवाईएफआई के जिलाध्यक्ष बग्गा सिंह गिल, ट्रैक्टर ट्राली यूनियन के अध्यक्ष शकूर खान, गगनदीप मान व सीआईटीयू के बलदेव सिंह मक्कासर आदि ने पीलीबंगा पुलिस के निकम्मेपन को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई।

No comments