Header Ads

test

सुंदरकांड मित्र मंडली पीलीबंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल

श्री सुंदरकांड मित्र मंडली पीलीबंगा द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई पहल करते हुए हरित श्री सुंदरकांड (पौधरोपण) अभियान की शुरुआत रविवार को की गई। अभियान के तहत पहला पौधा कस्बे के सिद्धपीठ श्री डिग्गी वाले हनुमान बाबा के मंदिर में मंडली के सदस्यों द्वारा रोपित किया गया। मंडली के प्रवक्ता अरुण जोशी ने बताया कि अभियान के तहत मंडली द्वारा किए जाने वाले श्रीसुंदरकांड पाठ के बाद संबंधित परिवार के सदस्यों को एक एक पौधा देकर उसके नियमित रखरखाव व संरक्षण का संकल्प करवाया जाएगा। मंडली के इस कार्य को नगर के सभी संगठनों ने सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि इससे जहां एक ओर पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा वहीं नगर को हरा भरा रखने की दिशा में यह प्रयास सार्थक साबित होगा। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान श्री सुंदरकांड मित्र मंडली के पंकज खंडेलवाल, मनमोहन खंडेलवाल, हेमंत रोहतकिया, दिनेश जैन, अमित यादव, शिवशंकर बंसल, पवन मीणा, गणेश शर्मा, अर्श कुमार, डॉ. बजरंगलाल शर्मा, दीवानचंद माहेश्वरी व घनश्याम गर्ग सहित अनेक महिला श्रद्धालु भी मौजूद थीं। 

No comments