पीलीबंगा पुलिस को मिली सफलता, सुभाष भादू के घर चोरी करने वाला आरोपी बापर्दा गिरफ्तार

थानाधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज प्राप्त करने के बाद टीम द्वारा सूरतगढ़ से अनूपगढ़ जाने वाली ट्रेन को चैक कर रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज से 6 व्यक्तियों को चिन्हित किया गया। जिनका मिलान पदमपुर में जून माह में हुई चोरी की वारदात के बाद मिले सीसीटीवी फुटेज से किया गया तो यह वारदात मध्यप्रदेश के गुना जिले की पारदी गैंग द्वारा ही किए जाने की पुष्टि हुई। जयपुर रेलवे स्टेशन के पास से पीलीबंगा की वारदात में शामिल पारदी गैंग के सदस्य राजू (25) पुत्र नाथूलाल जाति पारदी निवासी रुठियाई को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि राजू से पूछताछ के दौरान इसकी निशानदेही पर अन्य आरोपियों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर इनसे लूटे गए सामान की बरामदगी की जाएगी।
मध्यप्रदेश में हमला भी हुआ पीलीबंगा पुलिस पर गुना में हमला भी हुआ, पुलिस ने फिर भी जारी रखी आरोपियों की तलाश पुष्टि के बाद टीम ने वॉटसएप के जरिए गुना पुलिस को लुटेरों की फोटो भेजकर उनकी तस्दीक भी करवाई। गुना पुलिस द्वारा तस्दीक करने के बाद पीलीबंगा पुलिस की यह टीम आरोपियों की तलाश में गुना पुलिस के साथ पारदी गिरोह के गांव रुठियाई पुलिस थाना धरनावदा जिला गुना (एमपी) गई। जहां पुलिस टीम पर पारदी गैंग सहित पूरे गांव ने हमला बोल दिया था और पीलीबंगा पुलिस द्वारा ले जाई गई निजी गाड़ी तथा गुना पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी थी। इसके बाद भी पुलिस तलाश में जुटी रही और सफलता हासिल की।
Post a Comment