Header Ads

test

अब आधार की जगह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी कर सकेंगे इस्तेमाल

मोबाइल सिम लेने, बैंक अकाउंट खोलने, पेंशन या स्कॉलरशिप के लिए आधार ऑथेंटिकेशन कराने जाएं तो अपना 16 अंकों का वर्चुअल आईडी (वीआईडी) बताने पर आधार नंबर देने की जरूरत नहीं रहेगी। वीआईडी देने पर आपका पर्सनल डेटा सुरक्षित रह सकेगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ओर से 1 जुलाई से यह सिस्टम लागू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार वीआईडी सिस्टम 1 मार्च से ही लागू होना था, लेकिन बैंकों सहित अन्य संस्थाओं का सिस्टम अपग्रेड कराने के लिए तीन महीने का वक्त दिया गया, इसलिए यह 1 जुलाई से लागू किया गया है। यह सिर्फ आधार ऑथेंटिकेशन के लिए ही होगा। आप www.resident.uidai.gov.in पोर्टल के होम पर विजिट करें। इसके राइट साइड में दिए गए ऑप्शन जनरेट योर वीआईडी पर क्लिक करें, जो पेज खुलेगा उस पर आधार नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा यानी सिक्योरिटी कोड आएगा। उसे एंटर करें, फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इसे एंटर करते ही आपके मोबाइल पर 16 अंकों का वीआईडी आ जाएगा। इसकी वेलिडिटी का समय तय नहीं किया गया है। 
एक जुलाई से लागू हो गया है वीआईडी सिस्टम, सुरक्षित रहेगा डेटा  आधार में डेटा सार्वजनिक होने की रहती है आशंका, इसमें ऐसा नहीं होगा |

No comments