जामसर के नजदीक रोडवेज बस के एक्सीडेंट में पांच महिलाओं की मौत , पीलीबंगा के 4 जाने घायल
श्रीगंगानगर/ हनुमानगढ़/पीलीबंगा /बीकानेर : जामसर से 500 मीटर दूर लूणकरणसर की तरफ रोडवेज बस के चालक ने सड़क से नीचे खड़े ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया। मृतकों में चार महिला परीक्षार्थी बताई जा रही हैं, जो नेट की परीक्षा देकर लौट रही थीं। जामसर पुलिस थाने के एसएचओ अमरसिंह ने बताया कि रविवार को लोहे के सामान से भरे दो ट्रक ट्रेलर गुजरात से पंजाब में गोविंदगढ़ मंडी जा रहे थे। दोनों ट्रेलर राष्ट्रीय राजमार्ग 15 पर जामसर से 500 मीटर दूर लूणकरणसर की तरफ भारत पेट्रोल पंप के पास के पास रुके। एक ट्रेलर का चालक पेट्रोल भरवाने गया और दूसरे ने अपनी गाड़ी सड़क से पूरी तरह नीचे उतारकर खड़ी की थी। दिन में करीब 3:30 बजे बीकानेर से सवारियों को लेकर श्रीगंगानगर की ओर जा रही रोडवेज बस के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए खड़े ट्रेलर के पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में सवार पांच महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दुर्घटना के बाद हनुमानगढ़ के गोलूवाला निवासी बस ड्राइवर मुंशीराम मौके से फरार हो गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सवाईसिंह गोदारा, सीओ लूणकरणसर दुर्गपाल सिंह मौके पर पहुंच और मुआयना किया। क्रेन मंगवाकर दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को अलग कर सड़क से दूर किया गया जिससे यातायात सुचारू हुआ। दुर्घटनाग्रस्त बस में श्रीगंगानगर रूट की महिला परीक्षार्थी भी थीं जो नेट का पेपर देकर लौट रही थीं।
इनकी पांच युवतियों की मौत, 15 घायल
इस सड़क दुर्घटना में जस्सूसर गेट निवासी निरमा बिस्सा (45), श्रीगंगानगर निवासी शिल्पा (25) पुत्री बद्री, पूजा (22) पुत्री कालूराम कस्वां, अर्पिता व सादुलशहर निवासी सुमन यादव की मौत हो गई जबकि अबोहर निवासी रमेश कुमार, सूरतगढ़ की रूपाली, अर्चना, मुकेश, गणेशगढ़ का परिचालक जगदेवसिंह, विजयनगर की कमला, भावेश, ढाई साल का भंवर, श्रीगंगानगर का मनमोहन कुमार, सतीश, नीलम, नरेंद्र कुमार, पुष्पा, भानू प्रताप, नरेंद्र, विजयनगर की ममता सारस्वत, पीलीबंगा की कृष्णा, राजाराम, रोहिता, सुनीता, हनुमानगढ़ का मनीष जिंदल, हैप्पी जिंदल, प्रियंका, हेतराम, पवन, सादुलशहर का संदीप, इंद्रजीत, लूणकरणसर का भंवरलाल, हिंदुमलकोट का महिपालसिंह, श्योरान का रोहिताश्व, उमेश, आसिफ खान घायल हो गए
Post a Comment