तापमान में आई गिरावट
पीलीबंगा : क्षेत्र के गांवों में मंगलवार दोपहर को धूलभरी आंधी के बाद हुई बारिश से जहां गर्मी से आम आदमी को राहत मिली है। वहीं खरीफ की फसलों को भी इसका फायदा मिलेगा। इसके अलावा खरलियां पंचायत के चक थिराजवाला की रोही में बारिश के साथ चने के आकार के ओले गिरने का भी समाचार मिला है। हालांकि इससे फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बारिश के बाद खेतों में खड़ी नरमा-कपास फसलें लहलहाने लगी है। वहीं ग्वार की फसल बुवाई में भी किसानों को सहायता मिलेगी। गांव खरलियां, थिराजवाला, लखासर, खरलियां, चार एलकेएस, सुंदरसिंहवाला तथा सरावांवाला आदि में पांच से सात अंगुल तक बारिश होने के समाचार है। वहीं बरसाती पानी निकासी व्यवस्था नहीं होने पर गांव की गलियों में बारिश का पानी भरा होने से राहगीरों तथा वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई। बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आने से आमजन को गर्मी से राहत मिली है।
Post a Comment