Header Ads

test

उद्घाटन क्रिकेट मैच में हांसलिया ने अयालकी को हराया

पीलीबंगा| श्री गुरु गोविंद सिंह जी क्रिकेट क्लब व बाबा गुरमुख दास कबड्डी क्लब, अयालकी के तत्वावधान में गांव अयालकी में आयोजित करवाई जा रही ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा ने किया। प्रतियोगिता आयोजक बीरबल सिंह बराड़, बलकरण सिंह बराड़ व सुखचरण सिंह बराड़ ने बताया कि 8 जून तक चलने वाली प्रतियोगिता में ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों की करीब 50 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 11 हजार रुपए व उपविजेता टीम को 5100 रुपए नकद पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच अयालकी व हांसलिया की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें हांसलिया की टीम विजेता रही। दूसरा मैच अमरसिंहवाला व कालीबंगा के मध्य हुआ। इस मैच में अमरसिंहवाला की टीम विजेता रही। प्रतियोगिता के सभी लीग मैच 10-10 ओवरों के होंगे। फाइनल मैच 15 ओवरों का खेला जाएगा।

No comments