Header Ads

test

धुल भरी आंधी का कहर जारी

पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान से उठा धूल का गुबार पूरे उत्तर-भारत पर छा गया है। दिल्लीएनसीआर के बाद इसका असर पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा व पूर्वी उत्तर प्रदेश तक पहुंच गया। | चार दिन से चल रही धूलभरी आंधी थमी नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन इससे राहत की उम्मीद नहीं है। वहीं, दक्षिण भारत पहुंचे मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है। इसे देखते हुए कहा जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी भारत में बारिश में देरी हो सकती है। हालांकि मौसम विभाग ने 16 और 18 जून को उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी में बारिश का अनुमान जताया है। तेज हवा और धूल से हर कोई परेशान है। सड़कों से लेकर रेल पटरियों तक रेत जमा हो गई है। लोगो में चर्चा है कि इतने दिने तक ऐसी आंधी उन्होंने नहीं देखी है। लोग ने बताया कि करीब 27 साल पूर्व 1991 में ऐसे ही हालात बने हैं तब अंधड़ कई दिनों तक चल था।

No comments