Header Ads

test

आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ,सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे

पीलीबंगा : वार्ड तीन स्थित एक मकान से अज्ञात नकाबपोशों द्वारा सुभाष भादू व उनकी पत्नी को बंधक बनाकर लूट के मामले में पुलिस तेजी से जांच में जुट गई। व्यापार मंडल ने भी पुलिस को घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़ने व माल बरामद करवाने की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई तथा शहर के मुख्य मार्गों पर स्थित सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तथा होटल-ढाबों के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। मंगलवार को पुलिस की तीन टीमों ने संभावित स्थानों पर दबिश दी व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ज्ञातव्य हो कि रविवार रात्रि पांच सात अज्ञात नकाबपोशों ने धारदार हथियार से जान से मारने की धमकी देते हुए सुभाष भादू व उनकी पत्नी को बंधक बना दिया व अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपए व तीस तोला स्वर्ण आभपूण लूटकर सुभाष भादू की कार में सवार होकर फरार हो गए। यह कार सूरतगढ़ के पास खड़ी मिली।
सुरक्षा व्यवस्था रामभरोसे
जागरूक नागरिकों ने बताया कि शहर में डकैती की घटना से । शहरवासियों में भय व्याप्त है। उनका कला है कि जब बैखोफ अपराधी बिना किसी भय के खिड़की तोड़कर घर में प्रवेश कर हथियारों के बल पर लूट मचा रहे हैं तो ऐसे में जनता स्वयं को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की चौकसी में ढील के चलते बाहर से आ रही बदमाशों की गैंग सक्रिय है जो सुरक्षा व्यवस्था में सेंध लगाते हुए लोगों को लूट का निशाना बना रहे हैं। करीब दो वर्ष पूर्व तीन बत्ती चौक मार्ग पर भी किशन ज्वेलर्स के मालिक से दिन दिहाड़े लुटेरों ने स्वर्ण आभूषण लूट लिया व कार से फरार हो गए। हालांकि बाद में वे लूणकरणसर के पास एक बड़ी वारदात करने के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गए। स्थानीय पुलिस की लचर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों में खौफ बना हुआ है।

No comments