Header Ads

test

कवियों ने रचनाओं और शायरी से बटालवी को याद किया

पीलीबंगा| अखिल भारतीय साहित्य परिषद व श्री जयलक्ष्मी साहित्य कला एवं नाटक मंच के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मंच के कला भवन में काव्य गोष्ठी का आयोजन शायर शिव कुमार बटालवी की याद में साहित्यकार बलविंद्र भनौत की अध्यक्षता में किया गया। गोष्ठी में कवियों ने बटालवी की रचनाओं पर चर्चा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भनौत ने बटालवी की रचना 'भटठी वालिए पीड़ा दा परागा भुनन दे' पेश कर उनकी याद दिलाई। विजय बवेजा ने विरह गीत 'शिखर दुपहरे सिर तो मेरा, ढल चलियां परछावांव 'बच्चे रब तो दो ही मंगे, कसम खुदा दी रह गए चंगे, गजल गायक नवदीप भनौत ने 'तू जो सूरज चोरी किता मेरा सी, मदन पारीक ने 'की पूछदे हां हाल फ कीरां दा'गीत सुनाया। गोष्ठी में ओमप्रकाश कोलाया, निखिल बिश्नोई, नरेश कुमार, अनुराग अरोड़ा आदि मौजूद थे। संचालन विजय बवेजा ने किया।

No comments