एसडीएम डॉ. अवि गर्ग का रावतसर तबादला, मीनू वर्मा को लगाया
पीलीबंगा| पीलीबंगा एसडीएम डॉ. अवि गर्ग का गुरुवार को रावतसर तबादला हो गया। वहीं बूंदी जिले के नैनवा उपखंड क्षेत्र की एसडीएम मीनू वर्मा को पीलीबंगा पदस्थापित किया गया है। गौरतलब है कि एसडीएम डॉ. अवि गर्ग के कार्यकाल में पीलीबंगा उपखंड कार्यालय को बीकानेर संभाग के प्रथम आईएसओ प्रमाणित उपखंड कार्यालय घोषित किए जाने का गौरव प्राप्त हुआ था। वहीं राज्य सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर रावतसर एसडीएम के पद पर कार्यरत आईएएस लोकबंधु का तबादला किया है। उनको एसडीएम गिर्वा (उदयपुर) लगाया गया है।
Post a Comment