Header Ads

test

उज्जवला व सौभाग्य योजना के आवेदन पत्रों की जांच, पात्र को कनेक्शन जारी करने के निर्देश

प्रधानमंत्री ग्राम स्वराज अभियान के राजस्थान राज्य प्रभारी निदेशक प्रवीण कुमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत डींगवाला के अटल सेवा केंद्र पर निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों को अभियान के सफल क्रियान्वयन के निर्देश दिए। दिल्ली से आई गठित टीम ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना व सौभाग्य योजना के आवेदन पत्रों की जांच कर गैस सेवा एवं विद्युत विभाग से वंचित परिवारों को तुरंत विद्युत कनेक्शन जारी करवाने की बात कही। इस अवसर पर टीम प्रभारी रामावतार मीणा ने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डींगवाला सरपंच इकबाल शाह बोदला ने ग्राम पंचायत की विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाते हुए सहयोग की अपेक्षा की। पीलीबंगा गैस सर्विस के संचालक जाकिर हुसैन कुरैशी व क्षेत्रीय प्रबंधक आनंद अवस्थी ने पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र लिए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत द्वारा निदेशक प्रवीण कुमार व रामावतार मीणा का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर ग्राम पंचायत सचिव मोहर सिंह वर्मा, जल संरक्षण समिति अध्यक्ष मनीष आहूजा, पी.ओ. सुखचैन सिंह, विद्युत विभाग से तारू राम व महावीर नोखवाल आदि मौजूद थे।

No comments