पंचायती राज कर्मियों का आंदोलन जारी
पीलीबंगा| राजस्थान पंचायती राज सेवा परिषद् के साथ राज्य सरकार के विगत 24 जून 2017 को हुए लिखित समझौते को लागू करवाने की मांग को लेकर आंदोलनरत राजस्थान पंचायती राज कर्मियों को पीलीबंगा तहसील सरपंच एसोसिएशन ने भी समर्थन दिया है। इसी समर्थन के तहत सरपंच एसोसिएशन ने उक्त समझौते को लागू करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन कलेक्टर को मंगलवार को तहसील अध्यक्ष मोहनलाल घिंटाला के नेतृत्व में सौंपा। ज्ञापन में सरपंच एसोसिएशन ने राजस्थान पंचायीतराज सेवा परिषद् के साथ हुए इस समझौते को शीघ्र ही लागू नहीं करने पर परिषद् का खुलकर समर्थन करने की घोषणा की है।
Post a Comment