Header Ads

test

ये कैसा स्वच्छता का अभियान !!

पीलीबंगा| पालिका द्वारा कस्बे की नई धानमंडी रोड पर सरकारी अस्पताल के सामने स्थित गंदे नाले की सिल्ट निकालकर दुकानों के आगे गंदगी के ढेर लगा दिए जाने पर दुकानदारों व राहगीरों में पालिका प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश है। इस रोड पर स्थित दुकानदारों व आम राहगीरों का कहना है कि पालिका द्वारा नाले की सिल्ट निकालने के दो दिन बाद भी सिल्ट को नहीं उठवाए जाने से उन लोगों का अपनी दुकानों पर बैठना व यहां से गुजरना दूभर हो गया है। गौरतलब है कि सरकारी अस्पताल के बिल्कुल सामने गंदगी के बड़े-बड़े ढेर लगे होने से पूरे वातावरण में सड़ांध फैल रही है जिससे अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके परिजनों को भी बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सकों के अनुसार पालिका प्रशासन द्वारा शीघ्र ही इस सिल्ट को नहीं उठवाया गया तो यहां पैदा हो चुके मच्छरों व जीवाणुओं से मलेरिया, पीलिया, टाइफाइड, डेंगू, हैजा व अन्य संक्रामक रोगों के कारण महामारी फैल सकती है। आमजन ने पालिका प्रशासन पर इस कार्य में कोताही बरतने का आरोप लगाया है। 

No comments