घर में घुस लाठियों, गंडासियों से मारपीट 13 नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पीलीबंगा| घर में जबरदस्ती घुसकर मारपीट कर चोटिल करने के आरोप में बुधवार को थाने में कई पुरुषों व महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार बलदेव सिंह पुत्र प्रीतम सिंह जाति रायसिख निवासी चक 19 पीबीएन(अमरपुरा ढाणी) ने रिपोर्ट दी कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने घर के आंगन में अपने ताऊ के लड़के गुरमेल सिंह पुत्र जंगीर सिंह व अमरजीत पुत्र दलीप सिंह के साथ बैठा खाना खा रहा था तभी काला सिंह, गुरमेल सिंह पुत्र माला सिंह, सोनू सिंह, सुरजीत सिंह, मिंद्र सिंह पुत्र कक्कू सिंह, कक्कू सिंह पुत्र सवार सिंह, मलकीत सिंह पुत्र काला सिंह, गुरचरण सिंह पुत्र दुला सिंह, जंगीरो बाई पत्नी काला सिंह, जंगीरो बाई पत्नी गुरमेल सिंह, मीतो बाई पत्नी गुरचरण सिंह, गोगा बाई पत्नी मिंद्र सिंह सभी जाति रायसिख निवासी अमरपुरा ढाणी व परमजीत कौर पत्नी बब्बू सिंह बब्बू सिंह निवासी तलवाड़ा झील तीन चार बाइक्स पर सवार होकर हाथों में लाठियां व गंडासियां लेकर जबरदस्ती उसके घर में घुस आए और लाठियों व गंडासियों से मारपीट कर उनके सिर में चोटें पहुंचाईं। घटना में अमरजीत के सिर में गंभीर चोटें आईं। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया गया। जबकि गुरमेल व बलदेव पीलीबंगा के सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।
Post a Comment