बरसात से किसानों की बढ़ी परेशानी
पीलीबंगा| बीती गुरुवार की रात्रि तेज हवाओं के साथ हुई बरसात ने क्षेत्र के किसानों की नींद उड़ा कर रख दी। गुरुवार रात्रि करीब 12 बजे तेज अंधड़ के साथ काफी देर तक बूंदाबांदी का दौर चलता रहा। इसके उपरांत शुक्रवार सुबह 8 बजे भी हल्की बरसात हुई। गुरुवार रात्रि को हुई बरसात व अंधड़ से तैयार खड़ी गेहूं की फसलों को नुकसान हुआ है। किसान राजेंद्र खुडिय़ा ने बताया कि गेहूं की जिस फसल में पानी लगा हुआ था, उस गेहूं की फसल को ज्यादा नुकसान हुआ है। शुक्रवार को दोपहर तक आसमान में काली घटाएं छाई रहने से दिनभर मौसम सुहावना बना रहा। जिसके चलते विगत काफी दिनों से चल रही गर्म हवाओं से आमजन ने राहत की सांस ली।
Post a Comment