बिजली के ढीले तारों से गेहूं की फसल में लगी आग, मौके पर नहीं पहुंची दमकल, फसल नष्ट
पीलीबंगा| चक 2 एनआर में शनिवार को किसान जगदीश पुत्र रामलाल बेनीवाल की आठ बीघा भूमि में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई। बिजली के ढीले तारों के आपस में भिड़ने से आग लगने का कारण बताया गया। किसानों ने आग बुझाने के भरसक प्रयास किए। दमकल विभाग को सूचना दी लेकिन दमकल मौके पर देरी से पहुंचने के चलते फसल जलकर नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि इन दिनों गेहूं फसल की कटाई चल रही है ऐसे में बिजली के ढीले तारों के भिड़ने के चलते आग से फसलें नष्ट हो रही हैं। उन्होंने विद्युत विभाग से ढीली तारों को कसवाने की मांग की ताकि भविष्य में फसलों का नुकसान न हो।
Post a Comment