Ozone therapy से कमर एवं घुटना चेकअप कैम्प कल
पीलीबंगा : Ist time पीलीबंगा में Ozone therapy द्वारा कमर एवं घुटनों का इलाज का एक चेक अप कैम्प दिनांक 04/03/2018 वार रविवार को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक जनता नर्सिंग होम में , सरकारी अस्पताल के सामने होगा | कैम्प के प्रवक्ता ने बताया कि इस कैम्प में डॉ. संदीप भादू अपनी सेवाए देंगे | कैम्प में घुटने में ग्रीस कम होने एवं बढती उम्र के साथ घुटनों में बढ़ते दर्द , कमर एवं मनकों में दर्द , कंधे का दर्द ,पसलियों का दर्द ,सिरदर्द,गठिये व् बास और जोड़ प्रत्यारोपण , जन्मजात टेढ़े पैर इत्यादि का परामर्श किया जा सकता है |रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है |
Post a Comment