Header Ads

test

सारस्वत कुंडिया समाज के शिव कुमार पुन: अध्यक्ष

पीलीबंगा| अखिल भारतीय सारस्वत कुंडिया समाज अग्रणी महासंघ पीलीबंगा की बैठक शिवकुमार सारस्वा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में रविवार को हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाले स्नेहमिलन एवं समारोह में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई। बैठक में पीलीबंगा तहसील कार्यकारिणी का गठन करते हुए शिवकुमार सारस्वा को पुन: अध्यक्ष, ओमप्रकाश तावणिया, रामकुमार गुरावा, पतराम ठाकराणी, भैराराम तावणिया व दलीप सारस्वा को उपाध्यक्ष, विजय कायल को महासचिव, सुधीर सारस्वा को कोषाध्यक्ष, प्रदुमन तावणिया को संगठन मंत्री, लक्ष्मीनारायण सारस्वा, गोविंद सारस्वा, नत्थूराम, नारायणदत्त तावणिया तथा हेमंत कायल को सचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा ताराचंद सारस्वा, राकेश कुमार सारस्वा, जगदीश ठाकराणी, निमित तावणिया जस्सूतथा चंद्रशेखर कायल को सदस्य के रूप में कार्यकारिणी में शामिल किया गया।

No comments