Header Ads

test

खातेदारी सनद जारी करने की मांग, अनशन जारी

खातेदारी सनद जारी करने की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय के समक्ष जारी बड़ोपल व मानकथेड़ी बारानी काश्तकारों का क्रमिक अनशन सोमवार को 69वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को क्रमिक अनशन पर भादरराम घोड़ेला, सुल्तानराम चांदौरा व जगतपाल पैंसिया बैठे। सोमवार को प्रशासन व आंदोलनकारी प्रतिनिधियों के बीच एक वार्ता हुई, जो विफल रही। वार्ता में प्रशासन की तरफ से एसडीएम डॉ.अवि गर्ग, तहसीलदार रामपाल मीणा व नायब तहसीलदार संतोष शर्मा तथा आंदोलनकारी काश्तकारों की तरफ से पंचायत समिति की पूर्व प्रधान कमला मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रेमराज जाखड़, पूर्व सरपंच बलवीर सिंह सिद्धू, पंचायत समिति डायरेक्टर रोहिताश स्वामी व सत्यनारायण छींपा शामिल हुए। वार्ता विफल होने के बाद संघर्ष समिति ने धरनास्थल पर आगामी रणनीति बनाने की घोषणा करते हुए आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। वक्ताओंं ने कहा कि 69 दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन निष्क्रिय है। उन्होंने कहा कि खातेदारी प्रकरण को लेकर काश्तकारों का एक प्रतिनिधिमंडल 14 मार्च बुधवार को कलेक्टर से मिलेगा। इसके अलावा सोमवार को धरनास्थल पर छात्रनेता निखिल बिश्नोई, मनीराम मेघवाल, किसान सभा के गोपाल बिश्नोई, रायसिंह जाखड़, वेदप्रकाश भादू व उग्रसैन छींपा आदि उपस्थित थे। 

No comments