Header Ads

test

गलत साइड से आकर रोडवेज बस ने कार में मारी टक्कर, कई जने चोटिल, केस दर्ज

पीलीबंगा. सड़क दुर्घटना में कार में सवार एक परिवार के कई जनों के घायल हो जाने की घटना को लेकर थाने में एक रोडवेज बस चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार रमनदीप पुत्र ताराचंद जाति जाट निवासी जाखड़ांवाली ने रिपोर्ट दी कि बीते शुक्रवार की सुबह वह अपनी पत्नी माया, पुत्र अभिषेक, पिता ताराचंद व चचेरे भाई विकास के साथ अपनी कार पर सवार होकर जाखड़ांवाली से बींझबायला शादी के लिए रवाना हुए थे। करीब 10 बजे वे पीलीबंगा तहसील कार्यालय के सामने पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रही रोडवेज बस के चालक ने गलत दिशा में बस लाकर उनकी कार में टक्कर दे मारी। जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई व कार में सवार सभी जनों के गंभीर चोटें आईं।

No comments