Header Ads

test

तरुण वाचनालय की कार्यकारिणी का पुनर्गठन

पीलीबंगा| तरुण संघ की एक बैठक तरुण वाचनालय में मंगलवार को देवेंद्र मित्तल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से संस्था की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया। जिसमें अशोक कुमार खदरिया को अध्यक्ष, सतीश कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष, रवींद्र जिंदल को महासचिव, सुशील गुप्ता को कोषाध्यक्ष, दयाशंकर छींपा को सचिव व स्टोर प्रभारी, सोनू खंडेलवाल को स्वास्थ्य कमेटी प्रभारी, लीलाधर शर्मा को कल्याण भूमि प्रभारी तथा मनीष खंडेलवाल को वाचनालय प्रभारी मनोनीत किया गया। संस्था महासचिव सुरेश जैन के अनुसार संस्था के आकस्मिक निर्णयों व खर्चों के लिए 5 सदस्यीय कमेटी में अशोक खदरिया, रवींद्र जिंदल, देवेंद्र मित्त्ल, सुरेश जैन व पवन मित्तल को शामिल किया गया है। जैन ने बताया कि उक्त कार्यकारिणी 1 अप्रैल से कार्यभार ग्रहण करेगी। 

No comments