बाहरी राज्यों से आने वाली कंबाइनों को यूनियन में शामिल नहीं करने की मांग
लिखमीसर| क्षेत्र के एक दर्जन
गांवों के किसानों की बैठक
शुक्रवार को पंचायत लखासर
स्थित अटल सेवा केंद्र में सरपंच
भूपसिंह सिहाग की अध्यक्षता
में हुई। इसमें बाहरी राज्यों से
फसल कटाई के लिए आने वाली
कंबाइनों को राज्य के कंबाइन
मालिकों की यूनियन में शामिल
नहीं करने की मांग रखी गई।
किसानों ने कहा कि बाहर से आने
वाली कंबाइनों को राज्य यूनियन
में सशर्त शामिल नहीं किया जाए।
इसके अलावा यूनियन ने फसल
कटाई के लिए ऊंची दरें निर्धारित
कर दी है। इससे किसानों को
नुकसान होगा तथा उनको महंगी
दरों पर फसल कटाई करवानी
पड़ेगी। किसानों ने राज्य यूनियन
के इस फैसले का विरोध करते
हुए एसडीएम को कलेक्टर के
नाम ज्ञापन सौंपने का निर्णय लेते
हुए आंदोलन को तेज करने की
चेतावनी भी दी।
Post a Comment