सरकारी स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद स्वीकृत करने की मांग
पीलीबंगा| राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने सरकारी स्कूलों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के पद स्वीकृत करने की मांग सरकार से की है। संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा व जिला संयोजक भवानीशंकर के अनुसार वर्तमान में सरकारी स्कूलों में करीब 9500 कनिष्ठ सहायक व वरिष्ठ सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद रिक्त पड़े हैं। संघ ने प्रत्येक सरकारी स्कूल में एक कनिष्ठ सहायक, एक वरिष्ठ सहायक और एक सहायक प्रशासनिक अधिकारी का पद स्वीकृत करने की मांग सरकार से की है। इसके अलावा संघ ने नोडल विद्यालयों एवं जिन विद्यालयों का नामांकन 700 विद्यार्थियों से अधिक है उस विद्यालय में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी का पद स्वीकृत करने की मांग भी सरकार से की है।
Post a Comment