अखिल भारतीय जांभाणी साहित्य परिषद के अध्यक्ष निखिल बिश्नोई का सम्मान
पीलीबंगा| अखिल भारतीय जांभाणी
साहित्य परिषद पीलीबंगा के अध्यक्ष
निखिल बिश्नोई को साहित्य के क्षेत्र में
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सूरतगढ़
में आयोजित की जा रही जांभाणी ज्ञान
हरिकथा के समापन पर बीते गुरुवार
को स्वामी राजेंद्रानंद द्वारा स्मृति चिन्ह
देकर सम्मानित किया गया। स्वामी जी
ने कथा में युवाओं को साहित्य के क्षेत्र
में बढ़ चढ़कर कार्य करने तथा नशे से
दूर रहकर समाज हित में कार्य करने
के लिए प्रेरित किया तथा निखिल द्वारा
किए गए कार्य की सराहना की। इस
अवसर पर सूरतगढ़ विधायक राजेंद्र
भादू, पालिकाध्यक्ष काजल छाबड़ा,
पीलीबंगा बिश्नोई मंदिर प्रधान हरचंद
सींवर, बिश्नोई महासभा राष्ट्रीय
महासचिव विनोद धारणियां सहित
श्रद्धालु उपस्थित थे।
Post a Comment