डोर टू डोर सर्वे का एसडीएम ने किया निरीक्षण
पीलीबंगा|निर्वाचन विभाग जयपुर के निर्देशानुसार मतदाता सूची में युवाओं में शत प्रतिशत पंजीकरण के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सबल अभियान-2018 का सोमवार को निर्वाचन अधिकारी एसडीएम डॉ. अवि गर्ग द्वारा पीलीबंगा क्षेत्र में बीएलओ द्वारा किए जा रहे डोर टू डोर सर्वे का औचक निरीक्षण किया गया। दो चरणों में चलाए जा रहे इस अभियान के प्रथम चरण के तहत 15 फरवरी से 28 फरवरी तक स्कूलों व कॉलेजों में युवाओं के पंजीयन के लिए शिविरों का आयोजन किया जा चुका है तथा 6 मार्च से प्रारंभ द्वितीय चरण में 20 मार्च तक बीएलओ द्वारा घर घर सर्वे कर मतदाताओं का मतदाता सूची में पंजीयन तथा विशेष योग्यजन का मतदाता सूची में शत प्रतिशत पंजीयन किया जा रहा है। पीलीबंगा में तहसीलदार रामपाल मीणा, सहायक निर्वाचन अधिकारी (नायब तहसीलदार), निर्वाचन अधिकारी गोलूवाला श्यामसुंदर बेनीवाल व तहसीलदार, नायब तहसीलदार, डबलीराठान बाबूलाल द्वारा भी अपने अपने क्षेत्र में बीएलओ का औचक निरीक्षण किया गया।
Post a Comment