Header Ads

test

भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वोत्तम: आत्मानंद पुरी महाराज

पीलीबंगा. शिवशक्ति योग मिशन की ओर से गीता भवन प्रांगण में चल रहे श्री शिवमहापुराण कथा ज्ञानयज्ञ में मंगलवार को स्वामी आत्मानंद पुरी महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को भारतीय संस्कृति के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति विश्व में सर्वोत्तम संस्कृति है। स्वामी ने कहा कि समाज में दो तरह के लोग होते हैं भौतिकवादी व अध्यात्मवादी। भौतिकवाद से मनुष्य सुख सुविधाएं प्राप्त कर सकता है परंतु शांति के लिए तो उसे अध्यात्मवाद की ही शरण लेनी पड़ेगी। भारत भी एक अध्यात्मवाद देश है। मंगलवार की कथा में शिवशक्ति योग मिशन के रेशमलाल कंधारी, प्रदीप राठी, सुभाष मित्तल, चिमनलाल कुक्कड़, रमेश बवेजा व रामदेव रोहतकिया तथा गीता भवन कमेटी के चेतनलाल लखोटिया एवं श्यामसुंदर शर्मा का सहयोग रहा। 

No comments