मांगें नहीं मानने पर आंदोलन जारी रखने का निर्णय
पीलीबंगा| राजस्थान के किसानों की वाजिब मांगों को लेकर राजस्थान में अखिल भारतीय किसान सभा व माकपा के बैनर तले चल रहे किसान आंदोलन के तहत 22 फरवरी को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने का ऐलान करने वाले किसान नेताओं की गिरफ्तारी से क्षुब्ध माकपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने गिरफ्तार किए गए नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा। एसडीएम कार्यालय के समक्ष आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने वसुंधरा सरकार के विरूद्ध नारेबाजी करते हुए किसानों की मांग नहीं माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। प्रदर्शन में माकपा तहसील सचिव कमला मेघवाल, कामरेड मेवाराम कालवा, राजकुमार, संतोष, जगदीश सारस्वत, सुभाष चौरा, बग्गा सिंह, कामरेड महेंद्र सिंह, कामरेड शेर सिंह, गौरीशंकर बिश्नोई, अमर सिंह, शकूर खान, गगनजीत सिंह सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने शिरकत की।
Post a Comment