टोल वसूली को बंद करने की मांग, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा
पीलीबंगा| हनुमानगढ़-सूरतगढ़ फोरलेन मार्ग के क्षतिग्रस्त होने पर भी इस मार्ग पर हो रही टोल वसूली को बंद करने की मांग को लेकर व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया है। पत्र के मुताबिक कई वर्ष पूर्व बनी यह सड़क जगह जगह से टूट चुकी है। वर्तमान में इस सड़क की मरम्मत का कार्य भी काफी धीमी गति से चलने के कारण वाहन चालकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में व्यापार मंडल सचिव पवन मित्तल ने सड़क की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूर्ण करवाने व सड़क के पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाने तक टोल वसूली को बंद करवाने की मांग भी की है।
Post a Comment